शुक्रवार, अप्रैल 23, 2010

ग़ज़ल
कहीं सख्त पत्थर कही पर नमीं है
बड़ी बेमेहर ज़िन्दगी की ज़मीं है

किसी दिन तो हालात बदलेंगे आखिर
ये झूठा दिलासा है लेकिन यकीं है

बुलंदी को छूती इमारत बनाकर
वो मजदूर क्यूँ झोपड़ी का मकीं है

किसी को तो सबकुछ मिलता है लेकिन
किसी के मुक़द्दर में कुछ भी नहीं है

शहरों के नक़्शे तो बदले हैं लेकिन
इंसान अब तक वहीँ का वहीँ है

विलास पंडित "मुसाफ़िर"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें