गुरुवार, अप्रैल 22, 2010

ग़ज़ल
रोज़ मेरे ग़म की आतिश में जलाता है मुझे
आजकल मेरा ही साया ख़ुद डराता है मुझे

मय से तौबा कर चुके तो ग़म से नाता जुड़ गया
जो भुलाना मैंने चाहा याद आता है मुझे

सोचता
हूँ मैं जहां में किसलिए लाया गया
जो कोई मिलता है मुझसे वो रुलाता है मुझे

जिसकी ख़ातिर दर्दो-ग़म मैंने उठाये उम्र भर
क्यूँ भला वो शख्स आख़िर भूल जाता है मुझे

घर में हो सारी सजावट,दिल भले बेजान हो
आजकल का दौर भी क्या क्या दिखाता है मुझे

शमा की मानिंद मेरी ज़िन्दगी है इन दिनों
पौ फटे ही कोई आकर क्यूँ बुझाता है मुझे

विलास पंडित "मुसाफ़िर "

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें