शनिवार, नवंबर 13, 2010

Ghazal

फ़लसफ़े बेकार लगते हैं मुझे
फूल भी अब खार लगते है मुझे.

शक्ल तो इंसान जैसी है मगर
क्यूँ सभी अखब़ार लगते है मुझे

जिस्म तो अबभी क़यामत हैं मगर
इन दिनों बाज़ार लगते हैं मुझे

पाके दुनिया में सभी कुछ आदमी
हाँ ! ज़र्द रू बेज़ार लगते हैं मुझे

जब ग़रीबों के मकान रोशन दिखें
दिन वही त्यौहार लगते हैं मुझे

वो "मुसफ़िर" शेर कहता है मगर
दिल के टूटे तार लगते हैं मुझे

विलास पंडित "मुसफ़िर"
(c) Copyright by : Musafir